मैनपुर: कमार आदिवासियों की 30 एकड़ काबिज जमीन को अपने परिजनो के नाम करवाना पड़ा महंगा

? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

मैनपुर के भाजपा नेता को,पत्नी और बड़े भाई, भाभी समेत मामले में सलिप्त पटवारी के खिलाफ मैनपुर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार मैनपुर थाना में 2 जनवरी शनिवार को पुलिस ने भाजपा नेता दिलीप साहू की पत्नी भूमिका साहू,भाभी संध्या साहू,बडे भाई महेंद्र साहू एवं पटवारी पी के कोमर्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी सत्येंद्र श्याम ने बताया कि मैनपुर निवासी भोला जगत ने मामले की शिकायत किया था,मैनपुर तहसीलदार के प्रतिवेदन के आधार पर मामले मे चारो आरोपीयो के खिलाफ आईपीसी की धाराएं 420,467,468,मैनपुर तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
आदिवासी परिवारों के हक की जमीन को हथिया लिया गया था- सरकार भाजपा की थी,नेतागिरी भी परवान चढ़ा था, ऐसे में राजस्व अमला से सांठ गांठ कर छोटे गोबरा व छिंदौला के 30 एकड़ जमीन को गलत तरीके से पटवारी से साठ गांठ कर भाजपा नेता ने परिवार के 3 सदस्यों के नाम 10-10 एकड़ करवा लिया, शिकायत की जांच में इसकी पुष्टि भी हो गई, प्रतिवेदन में यह भी कहा गया कि आदिवासी कमार के जिन 8 परिवारों द्वारा काबिज की गई जमीन को कूटरचना से साहू परिवार द्वारा अपने नाम करवाया गया है,वो जमीन उन गरीब परिवारों के जिवकोपार्जन का एक मात्र साधन था, पीड़ितों को न्याय दिलाने मैनपुर के पूर्व जनपद सदस्य भोला जगत ने मोर्चा खोल दिया।
राजस्व विभाग के दफ्तर में महीनों लटकी रही फाइल-पूर्व जनपद सदस्य भोला जगत ने इसकी शिकायत अप्रेल 2019 को राजस्व विभाग से किया था, मामले की जांच भी हुई,कूटरचना से हथियाये गए जमीन की पुष्टि भी हो गई, बोगस रकबे से आरोपियों ने पीएम निधि की राशि के अलावा बकायदा सरकार के ऋण योजना,बोनस योजना का जमकर लाभ उठाना भी पाया गया पर भाजपा नेता के रसूख के चलते मामला 6 माह से ज्यादा समय तक मैनपुर राजस्व के दफ्तर में लंबित रहा।
कांग्रेसी नेता विनोद तिवारी ने मामले में दखल देकर कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर से कार्यवाही का आग्रह किया तब जाकर मैनपुर तहसीलदार ने 31 दिसम्बर को,प्रतिवेदन समेत पत्र जारी कर दोषियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने मैनपुर पुलिस को निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *