धमतरी। नगरी में एक मनचले युवक को लड़की से छेड़खानी करना भारी पड़ गया। लड़की की शिकायत थी की मनचले युवक ने सरेराह छेड़खानी की ओर कुछ दूरी तक रास्ता रोकना भी चाहा,जिससे तंग आकर लड़की ने सबक सिखाने की ठानी ओर लड़के को सेंडल से जमकर पिटाई कर दी। देखते देखते सड़क पर भीड़ उमड़ी ओर लोगों ने मनचले युवक की जमकर धुनाई कर दी। मामला सिहावा थाना अन्तर्गत सोनामगर गाँव का है। यहां पास की गाँव मे 2 युवती नए वर्ष में पूजा करने अपने दोस्त के साथ मंदिर गई थी, वापसी में शराब के नशे में धुत्त सोनामगर के मनचले युवक विनोद साहू ने दोनों युवती को गालियाँ देने लगा और रास्ता रोकने का प्रयास भी किया। ग़ुस्सायी युवती ने सबक सिखाने की ठानी ओर मनचले युवक की शिकायत राह चलते लोगो से की बाद में सैंडल से बेदम पिटाई की।
स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने लड़के को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वही धमतरी एसपी बीपी राजभानु ने कहा कि युवती ने मनचले युवक को सबक सिखाकर जागरूकता का परिचय दिया है। अगर युवती शिकायत करती है तो मनचले युवक पर कार्रवाई की जायेगी।