अमलीपदर क्षेत्र ग्राम बीरीघाट पानी गांव एक प्राकृतिक दर्शनिक स्थल ‘छता पखान विलुप्त होती हुई, सुध लेने वाला कोई भी नहीं

? जिला रिपोर्टर कृष्ण कांत त्रिपाठी गरियाबंद

मैनपुर। मुख्यालय उड़ीसा सिमा से लगा ग्राम पंचायत बिरिघाट के आश्रित ग्राम पानीगांव तेल नदी में स्थित अद्भुत शक्ति विशालकाय पत्थरो से निर्मित प्राचीन काल से रहस्यो से भरी धार्मिक, शिव मंदिर लगभग आज से 40 वर्षों से बना हुआ था जो तेल नदी के तेज बहाव से लेकर आया  पेड़ से टकराकर टूट गई दस वर्ष हो गया वैसा ही पड़ा है, गॉव के बुजुर्गों ने न्यूज़ 24 कैरेट रिपोर्टर को बताया कि यहां कि जो शिवलिंग है वो प्राकृतिक रूप  पूर्वकाल से बनी हुई है,द्वापरयुग में जब माता कुन्ती सहित पांच पांडवों का अज्ञातवास था उस समय यहाँ आकर छत्ता पखान मे समय व्यतित किए है, वो अवशेष आज भी यहाँ नजर आती हैं जैसे भीम पैर का चिन्ह,व निवासरत पत्थरों से बनी हुई गुफाओं,यहाँ  सैलानियों का आकर्षक का मुख्य बिंदु प्राकृतिक शिवलिंग, अद्भुत रहस्यमई गुफाएं, खांदा पत्थर, चढ़ाऊँ पत्थरों की सीढ़ी,साथ ही तेल नदी के तेज बहाव से यहाँ बनने वाली फुब्बारे,श्रावण मास,महाशिवरात्रि में रात्रिकालीन जगराता यहां सम्पन्न कराई जाती है ना शृद्धालुओं के लिए ठहरने हेतु न कोई उत्तम व्यवस्था है न पीने लायक शुध्द जल मिलता है।स्थानीय जन प्रतिनिधियों की मौन साफ तौर पर दिखाई देती है 2021 नव वर्ष के लिए बीते कल हजारो की तादात में सैलानियों पिकनिक हेतु व यहाँ की सौंदर्य निखारने आए हुए थे। जिसमें से पिकनिक स्पॉट मौजूद रहे सोनसाय यादव स्वतंत्र यादव जीवन यादव लालाराम नागेश वेब पोर्टल नया भारत गरियाबंद जिला ब्यूरो धनेश नागेश चुमन नागेश अनीष निषाद समीर नागेश लकी नागेश हिंदू परिषद बजरंग दल के मंत्री आकाश मिश्रा हिंदू परिषद बजरंग दल के अध्यक्ष शेरा प्रधान टिनी खान हिंदू परिषद बजरंग दल के सहमंत्री हिमांशु शर्मा वेब पोर्टल न्यूज़ रिपोर्टर तेनसिंह मरकाम सनी मिश्रा अंकित मिश्रा विशाल नेताम आकाश अवस्थी सूरज निषाद श्रवण निषाद एवं पूरे पिकनिक स्पॉट के मित्र गण मौजूद थे और पूरे हिंदू परिषद बजरंग दल के युवा ने जानकारी दिया न्यूज़ 24 कैरेट रिपोर्टर
को समस्या से अवगत कराया शासन एवं प्रशासन जिला प्रशासन ब्लॉक स्तर के आला अधिकारी कृपया इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *