पाटन। उतई थाना अंतर्गत ग्राम सेलूद के बजरंग चौक में 1 जनवरी को रात 9 बजे के आसपास मरोदा और सेलूद के लोगो के बीच मारपीट का मामला उतई थाने में दर्ज हुआ है।
उतई पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नये साल में मरोदा, नेवई के लड़के घूमने गये थे जहां वापसी से वापसी आकर ग्राम सेलूद चौक में गुटखा खरीदने प्रार्थी रेमन कुमार सेन और रामनारायण गुटखा खरीद कर वापस आकर अपनी गाडी में बैठे थे। उसी दरमियान सेलूद के रितेश साहू तथा कुलदीप साहू दोनों आकर कौन धक्का दिया है कहकर गाडी से बाहर निकालकर प्रार्थी और उनके साथियों को मां बहन की गंदी गंदी गालिया देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे घटना को देखकर विजय राव, विकास वर्मा बीच बचाव करने आये तो उनसे भी गाली गलौज कर हाथ मुक्का एवं ब्लेड जैसी धारदार चीज से मारपीट किये हैं। मारपीट करने से रेमन के सिर के पीछे तरफ एवं गाल में विजय राव भट्ठ के बांये गाल में तथा विकास वर्मा के सिर एवं मुंह में चोट आया हैं। प्रार्थी के रिपोर्ट पर उतई थाने में आरोपियों के ऊपर भादवि की धारा 294,323,324,34,506(बी) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।