कायाकल्प ग्रामीण लोककल्याण समिति पाटन से जुड़कर लाभान्वित हो रही है महिला समूह,एक साल में 21 किसान समूह, 28 नवयुवक मण्डल, 102 महिला समूहों का गठन किया, एक साल पूरा होने पर पत्रकार वार्ता में दी जानकारी

पाटन। कायाकल्प ग्रामीण लोक कल्याण समिति पाटन अपना प्रथम स्थापना दिवस 1 जनवरी 20 21 को मना रही है। इस समिति के द्वारा महिला समूह को स्वालंबी तो बनाए जा रहे हैं इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य ,सुपोषण, और छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना नरवा गरवा घुरवा बारी का भी काम में काफी अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं । समिति के कर्मठ 62 सदस्यों के सहयोग से अब तक 21 किसान समूह ,28 नवयुवक मंडल, 102 महिला समूह का भी गठन किया गया है । लोक कल्याण समिति पाटन के सहयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर यह महिलाएं खुद तो स्वालंबी हो ही रही है। साथ ही साथ अपने अन्य महिला समूह को भी यह समिति राह दिखा रही है । 1 साल पूर्ण होने पर कायाकल्प ग्रामीण लोक कल्याण समिति के द्वारा आज पाटन में पत्रकार वार्ता ली गई। पत्रकार वार्ता में काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। पत्रकार वार्ता में मौजूद कायाकल्प ग्रामीण लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष वेद नारायण वर्मा ,उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू मिश्रा, सचिव महेंद्र वर्मा एवं कोषाध्यक्ष योगेश वर्मा संयुक्त रूप से मौजूद थे । उन्होंने बताया कि कायाकल्प ग्रामीण लोक कल्याण समिति छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1 जनवरी 2020 को पंजीकृत हुआ है। जिनका मूल उद्देश्य ग्रामीण किसानों युवाओं और महिलाओं को शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार से जोड़कर विभागीय योजनाओं को समझकर योजनाओं का उपयोग करना तथा रोजगार स्थापित करके आत्मनिर्भर बनाना है। समिति का गठन होते ही छत्तीसगढ़ कोरोना की चपेट में आ गया। तीनो सम्भाग दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर में गरीबों को खाद्यान्न तथा मुख्यमंत्री सहायता कोष में भी आर्थिक सहयोग समिति के द्वारा किया गया। यही नहीं समिति का कदम बच्चों को पोषित करने में भी आगे बढ़ा उनके द्वारा जुझारू महिला समूह के माध्यम से कुपोषित बच्चों को गोद लेकर उनके परिजनों को आवश्यक सुझाव देते हुए निशुल्क प्रोटीन मल्टीविटामिंस का वितरण किया गया। राज्य सरकार के महत्वकांक्षी योजना का आम जनता को बताते हुए सदस्यों द्वारा गोबर से वर्मी कंपोस्ट दंतमंजन ,गोबर से जैविक कीटनाशक दवा निर्माण समिति किया जा रहा है । इसके अलावा समय-समय पर किया जाता रहा है। 1 जनवरी को मना रहे हैं इस अवसर पर समिति के द्वारा वृहद रूप से लगाया जाएगा।

प्रदर्शनी में दिखेगी एक साल की मेहनत
कायाकल्प लोक कल्याण समिति द्वारा 1 जनवरी दिन शुक्रवार को अपनी स्थापना दिवस के अवसर पर कन्या शाला स्कूल मैदान पर वृहद प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में महिला समूह के द्वारा बनाए गए उत्पाद का प्रदर्शनी सह बिक्री की जाएगी। इसके अलावा कृषि , सुपोषण सहित देसी सब्जी व अन्य सामग्रियों के भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही साथ समिति के विशेषज्ञ लोगों के द्वारा अन्य प्रकार की जानकारी भी दी जाएगी। महिला समूह का स्टाल लगेगा जिसमें महिला समूह के द्वारा बनाए गए उत्पाद का भी बिक्री की जाएगी।। इसके अलावा बांस शिल्प के भी कलाकार वहां पर अपनी प्रदर्शनी लगाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *