धरमजयगढ़ के पूर्व विधायक ओमप्रकाश राठिया का निधन

रायगढ़। धरमजयगढ़ के पूर्व विधायक ओमप्रकाश राठिया का निधन हो गया है। राठिया को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद रायपुर एम्स में भर्ती किया गया था।
ओमप्रकाश राठिया भाजपा शासनकाल में संसदीय सचिव थे। वहीं वे धरमजयगढ़ से दो बार विधायक भी चुने गए थे।
ओमप्रकाश राठिया की कोरोना से मौत हो गई. कोरोना संक्रमित राठिया बीते पांच दिनों से एम्स, रायपुर में भर्ती थे. इन्होंने सोशल मीडिया में स्वयं के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी.
2 नवंबर 1966 में जन्में ओम प्रकाश राठिया ने वर्ष 2003 और 2008 में धरमजयगढ़ से भाजपा की टिकट पर जीत हासिल की थी, इन्होंने दोनों बार कांग्रेस के चनेश राम राठिया को पराजित किया था, लेकिन 2013 के चुनाव में कांग्रेस के लालजीत सिंह राठिया के शिकस्त खाई थी.
राठिया के मौत की खबर से उनके समर्थक और उनके विधानसभा में शोक की लहर दौड़ गई। राठिया इस क्षेत्र के कद्दावर भाजपा नेता के रूप में उभरे थे जिन्होंने दो बार विधायक रहकर अपने क्षेत्र को सेवा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *