बेमेतरा—-केन्द्रीय साफ्टवेयर www.crsorgi.gov.in के माध्यम से आॅनलाईन पंजीयन करने हेतु आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे सभी उप स्वास्थ्य केन्द्र के उप रजिस्टार (जन्म मृत्यु) को प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आॅनलाईन पंजीयन कार्य को सावधानी पूर्वक करने के निर्देश दिए। जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र एक वैधानिक दस्तावेज है, जिसका उपयोग बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी ने बताया कि जन्म-मृत्यु, लग्न विवाह-विच्छेद और दत्तक लेने जैसे घटनाओं के अधिकृत पंजीयन से व्यक्ति को उसकी वैधानिक पहचान, राष्ट्रीयता और वैधानिक अधिकारों के लिए जरुरी अधिकारिक दस्तावेजी प्रमाण मिलता है। चुनावी अधिकार, विरासत का दावा, सम्पत्ति हस्तांतरित करने मे, बैंक मे खाता खोलने, पासपोर्ट एवं ड्राईविंग लाइसेंस बनाने मे जरुरी होता है।
जिले मे आॅनलाईन पंजीयन का कार्य वर्ष 2017 से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल के रजिस्टार द्वारा अपने संस्था में हुए जन्म एवं मृत्यु का आॅनलाईन पंजीयन कर रहे हैं एवं सभी नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा अपने नगर क्षेत्र में हुए जन्म मृत्यु का आॅनलाईन पंजीयन कर रहे है। 01 जनवरी 2021 से सभी ग्राम पंचायत स्तर पर घर में हुए जन्म एवं मृत्यु का पंजीयन आॅनलाईन पोर्टल पर करने सभी ग्राम पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान जिला रजिस्टार (जन्म-मृत्यु), एवं जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी राजकुमार ओगरे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस. के. शर्मा, डाॅ. ज्योति जसाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।