बेमेतरा—–कलेक्टर शिव अनंत तायल ने आज बुधवार को बेमेतरा विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) खण्डसरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निरीक्षण किया गया। ज्ञात हो की प्रदेश सरकार द्वारा खण्डसरा मे लगभग 2 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निमार्ण कराया जा रहा है। उन्होने अस्पताल के निमार्ण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दुर्गेश कुमार वर्मा उपस्थित थे।