? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
गरियाबंद। देवभोग थाना क्षेत्र के कैथपदर ग्राम में एक नाबालिग लड़की की शव घर के कमरे में मिलने से सनसनी फैल गई. मृतका के पिता ने सुबह पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दिया है.
नाबालिग के गले में नाखून के निशान देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. ग्रामीणों ने पुलिस को गांव के ही एक युवक का नाम बताया है जो देर रात तक बेटी के साथ मौजूद था. पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है. नाबालिग के साथ घटित घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल है.