देवरीबंगला। थाना क्षेत्र के कई ग्राम में चोरिया हो रही है। भंडेरा में किसान के घर रखी 98 धान की बोरियों चोरी हो गई। पुलिस डॉग भी पहुंचा लेकिन चोर का पता नहीं चला है। पुलिस के अनुसार ग्राम भण्डेरा के किसान शत्रुधन ठाकुर के नाम से साढे सात एकड़ कृषि जमीन है। वह अपने खेत में इस वर्ष महामाया एवं सरना धान फसल बुवाई किया था, जिसे धान फसल को कटाई मिसाई कर अपने छोटे भाई गोविंद ठाकुर के मकान के कमरा में 150 कट्ठा धान बोरी, प्रत्येक में 45 किलोग्राम वजनी भर कर रखा था। 27 दिसबर की रात्रि लगभग 9 बजे धान की देखरेख कर कमरा के दरवाजा बंदकर ताला लगाकर, पीछे तरफ के लोहे के गेट में भी ताला लगाकर चाबी अपने पास रखकर अपने पुराना घर में जाकर खाना खाकर सो गया था। 28 दिसबर की सुबह लगभग 6 बजे जाकर देखा तो लोहे के गेट में लगे ताला टूटा हुआ जमीन में गिरा पड़ा था। तब अंदर जाकर धान रखें कमरा को देखा तो कमरा में रखी 150 बोरी धान कट्ठा में से 65 कट्ठा महामाया धान बोरी प्रत्येक में 45 किलोग्राम वजनी भरा हुआ 29 क्विंटल 25 किलोग्राम, कीमती 54,639/- रूपया एवं 33 कट्ठा सरना धान बोरी प्रत्येक में 45 किलोग्राम वजनी भरा हुआ 14 क्विंटल 85 किलोग्राम कीमती 27 हजार739 रुपये 44 क्विंटल 01 किलोग्राम कुल कीमत 82 हजार 378 रूपये का धान को कोई अज्ञात चोरों ने रात्रि के दौरान लोहे के गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर कमरा के ताला को तोड़कर कमरा में रखे धान के बोरियों को चोरी कर छह पहिया वाहन में लोड कर चोरी कर ले गए हैं मकान के बगल में छह पहिया वाहन के टायर का निशान दिखाई दे रहा था। उक्त घटना की जानकारी ग्राम कोटवार ढालसिंग चापले एवं पडोसी रूपसिंह ठाकुर को बताकर थाना देवरी थाने में रिपोर्ट दर्ज किया है।पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी की जा रही हैं।