भारत स्काउट एवं गाइड एवं पुलिस चौकी दुधावा के द्वारा दुधावा, सालेटोला ,गहरीनबांधा के मुख्य चौक चौराहों पर जलाया गया अलाव

कांकेर।भारत स्काउट एवं गाइड एवं पुलिस चौकी दुधावा ने संयुक्त रुप से दुधावा बस स्टैंड, सालेटोला ,गहरीनबांधा मे कलेक्टर चंदन कुमार एवं जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडे के मार्गदर्शन मे एवं भारत स्काउट गाइड जिला सघ संगठन आयुक्त वाजीद खान दंतेश्वरी तिवारी के दिशा निर्देश मे दुधावा के मुख्य सड़क चौराहों बस स्टैंड,सालेटोला चौक,गहरीनबांधा में अत्यधिक ठंड को देखते हुए अलाव जला कर ठंड से राहत देने के लिए सराहनीय जागरूकता का कार्य किया ।
इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड जिला संघ कांकेर जिला सचिव अभिमन्यु कुंवर , जिला ट्रेनिग काऊसलर आर.के. आर्ची, जिला प्रशिक्षण आयुक्त विवेक दास मानिकपुरी, गोपीनाथ मरकाम स्काउट मास्टर, रामभजन नेताम, धार्मिक मरकाम, आर.पी.नेताम पुलिस चौकी से धरम धु्रवे प्रधान आरक्षक, सचिन शोरी, रामप्यारे, उप वनपाल दिनेश कुमार श्रेय वन चौकी दुधावा राज्यपाल गाइड कु. पुष्पा नेताम, कु.संध्या मरकाम, ग्रामीण इन्द्रभान साहू, राकेश साहू, नवीन राय, मोहन मंडावी, सुनील मरकाम, सुखनाथ, थान सिंह नेताम, बलदेव विश्वकर्मा, रैतू, मनोज गुप्ता, शिवनारायण कुलदीप, नरेन्द निषाद गीता मंडावी, शकुन निषाद, संतोषी नेताम का सहयोग मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *