काँकेर।-दिनांक 27/12/2020 दिन रविवार को जिला दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ महिला पुरुष मध्याह्न भोजन रसोईया श्रमिक संघ के द्वारा बैठक हाई स्कूल दंतेवाड़ा में रखा गया था जिसमें शंनी अग्रवाल जी एवं आशीष यादव जी उपस्थित होकर विधानसभा बजट सत्र पारित हुयेें रसोईयाओं की मानदेय राशि बढ़ोतरी हुई थी बढ़ी हुयी मानदेय राशि को जनवरी 2021 में खातों में जमा किया जावेगा साथ ही सरकार द्वारा किये गये जनघोषणा पत्र में कलेक्टर मानदेय दर लागू करने की घोषणा की गयी थी जिसे आज पर्यन्त लागू नही किया गया है जिसे लेकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय मुलाकात करने संघ के पदाधिकारीयों द्वारा समय एवं दिन तय कर के संघ का प्रतिनिधि मंडल गठित कर रायपुर मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करने को लेकर चर्चा की गयी है इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष जगत राम ठाकुर प्रांतीय उपाध्यक्ष हेमंत नाग संभागीय अध्यक्ष सुरेश साहू, कांकेर जिला अध्यक्ष टी.आर.बघेल, चैनसिंह ठाकुर, शंकर लाल, सोमडु राम, पिलुराम, जयमन, मंगडु राम, जय लाल ठाकुर, मुंशी राम, भीमा तेलम, दिनेश ठाकुर, फुलमती टकारे, चंद्रिका बाई, दयामनी, चिकमनी, बिमला ठाकुर, पांडे बाई एवं रसोईया श्रमिक संघ के भाई बहिनें उपस्थित थे ।