पाटन.जामगांव(आर) से सेलूद मार्ग पर पौहा नाला के पास कुछ देर पहले एक टाटा एस गाड़ी क्रमांक सीजी 04 एल जेड 8221 पलट गई । गाड़ी पलटने से ड्राइवर को मामूली चोट आई है । घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि होने की जानकारी नहीं है। गौरतलब हो कि पौहा नाला के आसपास एक माह में यह चौथी घटना है । इस घटना से लोगों में काफी भय भी है कि आखिर इसी स्थान पर ही बार-बार घटना क्यों घट रही है । पूर्व में भी एक युवक की मौत सड़क दुर्घटना में इसी स्थान पर ही हो गई थी।