सीतापुर. सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम भुसु निवासी एवं कांग्रेस की महिला नेत्री ललिता तिर्की पिछले चुनाव में जीत के बाद सीतापुर जनपद पंचायत अध्यक्ष के पद पर आसीन थी। इस वर्ष पंचायत चुनाव के दूसरे चरण 31 जनवरी को हुए परिणाम में उनके प्रतिद्वंदी मंजू बखला से 250 मतों के अंतर से चुनाव हार गई। चुनाव में हार के बाद वो सदमे में आ गई। इस बीच शनिवार देर शाम को उन्होंने अपने घर मे जहर सेवन कर लिया। घर वालो ने उन्हें उलटियां करते देख पूछा तो जहर खाने की बात बताई तो घर वालो की होश उड़ गए। आनन फानन में परिजनों द्वारा उन्हें सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। इलाज के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।