रायपुर . टिकरापारा स्थित दानवीर भामाशाह भवन में प्रदेश युवा प्रकोष्ठ की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। जिसमें प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारी एवं संभाग अध्यक्ष उपस्थित हुए। बैठक का मुख्य एजेंडा आने वाले दिनों में होने वाले प्रदेश एवं संभागीय प्रकोष्ठ का शपथ ग्रहण युवा महोत्सव एवं सम्मान समारोह संबंधी चर्चा हुआ। बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संदीप साहू जी ने कहा की हमको सब को लेकर चलते हुए पूरे समाज को मजबूत बनाना है। सभी संभाग अपने अपने क्षेत्रों पर बैठक आहूत करें एवं संबंधित जिला अध्यक्षों एवं तहसील अध्यक्षों को भी आमंत्रित करें। प्रदेश एवं संभाग के युवा पदाधिकारियों की कार्यशैली एवं कार्य प्रणाली ऐसी हो जिससे समाज की एकता मजबूत हो एवं समाज गौरवान्वित हो। उन्होंने प्रत्येक 3 माह में आयोजित होने वाले प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के बैठक को अलग-अलग संभागों में करने की बात कही। प्रदेश युवा अध्यक्ष सुरजीत साहू जी ने कहा कि हम सबको युवाओं को जोड़ते हुए चलना है एवं राष्ट्रीय से लेकर परिक्षेत्र स्तर तक युवाओं का समन्वय बनाते हुए युवा एकता को प्रदर्शित करना है। रायपुर संभाग अध्यक्ष प्यारे साहू ने युवाओं को आहवन करते हुए कहा की हम सबको आगामी दिनों में होने वाले प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के शपथ ग्रहण एवं युवा महोत्सव की तैयारी में अभी से जुड़ जाना होगा। इसके लिए संभाग स्तर के समस्त जिलों में युवाओं को जोड़ते हुए इसकी तैयारी करनी होगी। लीला साहू ने कहा कि प्रदेश एवं संभाग युवा प्रकोष्ठ द्वारा वर्ष में एक बार भव्य रचनात्मक आयोजन करने पर जोर दिया। उक्त बैठक में रायपुर संभाग के युवा पदाधिकारी जो हाल ही में सरपंच पद पर निर्वाचित हुए हैं उनका सम्मान गुलाल एवं पुष्पाहार द्वारा किया गया। चंद्रप्रकाश साहू एवं पोषन साहू का सम्मान युवा प्रकोष्ठ की ओर से किया गया। आभार प्रदर्शन युगल किशोर साहू ने किया। उक्त बैठक में प्रदेशभर से अनेक युवा पदाधिकारी शामिल हुए जिसमें प्रमुख रूप से ऋषि साहू , सनीर साहू, मणिकांत साहू, भोलाराम साहू ,लीला साहू, चंद्र प्रकाश साहू, पोषण साहू, पवन साहू ,दिनेश साहू, दिलीप साहू, भूषण साहू, डॉ केशव साहू सूरज साहू,केशव साहू ,रवि साहू कृष्ण कुमार साहू, ललित साहू डॉक्टर दिनेश साहू, प्रकाश साहू, युवराज साहू ,प्रेम साहू, नीलू साहू आदि उपस्थित हुए।