पाटन. भाजपा समर्थित दो प्रत्याशी जिला पंचायत चुनाव जीते है। क्षेत्र क्रमांक 09 से हर्षालोकमनी चन्द्राकर और क्षेत्र क्रमांक 10 से मोरध्वज मोनू साहू भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सांसद विजय बघेल से उनके सेक्टर 5 स्थित निवास में मुलाकात किया। सांसद से आर्शीवाद भी लिया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक, जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष् प्रकाश चन्द्राकर, मण्डल अध्यक्ष लोकमनी चन्द्राकर, कैलाश यादव, राजेश वर्मा, विनय चन्द्राकर, शंकर वर्मा, अनुपम साहू, राजेश चन्द्राकर सहित अन्य मौजूद थे।