भिलाई. शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल वैशालीनगर में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का। जहां मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई नगर विधायक व महापौर देवेंद्र यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्हें बोर्ड परीक्षा की बेहतर तैयारी करने के कई टिप्स मेयर ने दिए। परीक्षा हमारे जीवन में बेहद जरूरी है। परीक्षा से कभी डरे नहीं, बल्कि परीक्षा से डट कर लड़े और हमेशा अपनी तैयारी तगड़ी रहे। जीवन में कई तहर की परीक्षा होती है। जैसे अभी आप लोगों का बोर्ड परीक्षा होने वाला है। बोर्ड परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से करें। सबसे पहले अपना लक्ष्य बना ले कि आप कितना अंक पाना चाहते हैं और अपनेे आप को आने वाले समय पर कहां देखना चाहते हैं। और अपने लक्ष्य के अनुसार जी तोड़ मेहनत करें। आप पूरी इमानदारी से मेहनत करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी। उक्त बांते मेयर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने मेयर देवेंद्र यादव ने कहा कि यह जरूरी नहीं कि हम हर बार जीते। कई बार हार भी होती है, लेकिन हार तब तक न माने जब तक हम जीत न जाए। इसलिए हार से कभी घबराना नहीं चाहिए। वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहन नृत्य और गीत संगीत और भाषण,कविता आदि की प्रस्तुत देकर सब का मनमोह लिया। अरपा पैरी के धार और देश भक्ति गीतों पर स्कूल की छात्राओं ने मनमोहन नृत्य प्रतुस्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्ष शाला विकास समिति के अध्यक्ष प्रकाश लिमेश ने की औैर धन्यवाद ज्ञापन स्कूल की प्राचार्या संगीता सिंह बघेल ने की। कार्यक्रम में मेयर व विधायक देवेंद्र यादव ने स्कूल प्रबंध की मांग को गंभीरता से लेते हुए कहा कि स्कूल में प्रयोग शाला बनवाई जाएगी। ताकि स्कूल के विद्यार्थी स्कूल में प्रैक्टिकल कर सकें औैर अपने सपनों को साकार कर सकें। इसके लिए श्री यादव ने सीएम भूपेश बघेल से मांग कर जल्द ही प्रयोगशाला और दो अतिरिक्त कमरे की मांग कर ज्लद काम शुरू करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के लिए एक बड़ा मंच बनाने का भी वादा किया है।