पाहन्दा में मितान बनाकर करवाते है अवैध कब्जा पंचायत ने की अतिक्रमणकारियों पर अंकुश लगाने की कारवाई

पाटन। विकास खण्ड पाटन के पाहंदा(अ) ग्राम पंचायत द्वारा आज गांव की शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण को रोकते हुए ,बाहरी व्यक्तियों द्वारा की जा रही शासकीय भूमि पर कब्जे को तोड़ा गया। ग्राम में आचार संहिता के समय से अतिक्रमण कार्य चल रहा था जिसपर अंकुस लगाने के लिए ग्राम सभा प्रस्ताव लेकर बेदख़ली कार्यवाही की जा रही है परंतु कुछ असामाजिक तत्वों व विपक्षी विचारधारा के लोगो द्वारा आये दिन गांव के अलग अलग क्षेत्र में जमीनों को कब्जा कर अवैध मकान बनाने व जमीन बेचने का कार्य किया जा रहा है। कुछ दिन पूर्व ही सरपंच ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तहसीलदार अनुभव शर्मा से मुलाकात कर अतिक्रम तोड़ने ज्ञापन दिया था।परंतु पटवारियों के हड़ताल में जाने के कारण राजस्व प्रकरण लंबित हो रहा है।वर्तमान में ग्राम पहंदा में भू माफियाओ द्वारा फर्जी तस्तावेज के माध्यम से शासकीय भूमि को खरीदने व बेचने का गोरखधंधा किया जा रहा है जिसकी शिकायत पंचायत द्वारा थाना अमलेश्वर में की जा चुकी है।परंतु शासन के दबाव में भू माफियाओ पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही हुई है।इन असामाजिक उपद्रवी तत्वों के कारण उत्तर पाटन के अधिकांश गांव प्रभावित है।राजधानी से लगे हुए क्षेत्र होने के कारण से बाहर के लोग गांव में किराए पर या कोई जमीन खरीद कर मकान बना कर रहा रहे है।व इन लोगो द्वारा गांव के किसी भी नियमो का पालन नही किया था है।ग्राम पहंदा में पिछले माह से चोरी की घटनाएं भी बढ़ गई है ।गांव के पटेल पारा ,डेयरी व मोहन ठाकुर के घर चोरो ने ताला तोड़कर सभी जेवरात गायब कर हाथ साफ कर दिए।गांव में कुछ लोग अपनी पहचान का व्यक्ति बताकर मितान मानकर बाहरी लोगों को पनाह देते है।जिसका खामियाजा आज अन्य ग्रामीण भुगत रहे है। गांव के बुजुर्ग सियान लोगो द्वारा भविष्य में आने वाली पीढ़ियों के लिए शासकीय भूमि को अतिक्रमण से बचाकर रखे है।परंतु बाहरी लोग उसको कब्जा करने घटिया हरकत कर रहे जिसे आज सरपंच उपसरपंच,पंच व ग्रमीणों ने मिलकर सीधी कार्यवाही करते हुए तोड़ने का कार्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *