रिपोर्टर-प्रांजल झा
कांकेर। शहर में भालुओं की मौजूदगी लोगों के लिये परेशानियों का सबब बनता जा रहा है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन अब तक इसे गंभीरता से नही लिया जा रहा है। रविवार को देर रात को घूमते हुए भालूओं का झुंड कोतवाली परिसर में देखा गया।
गौरतलब हो कि भोजन की तलाश में बीते दो महीनों से शहर में भालुओं का घुसने का सिलसिला जारी है। जिसे रोक पाने में वन विभाग नाकामयाब हो रहा है। कोतवाली परिसर में भालूओं के झुंड आने का वीडियो वायरल हुआ है जिसकी पुष्टि नगर निरीक्षक ने की है।
देखिये वीडियो……