पाटन। विकासखण्ड पाटन के ग्राम ग्राम पंचायत बीजाभाठा, आश्रित ग्राम घोरारी में किया गया विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन- साथ ही घोरारी में सन्त बाबा गुरु घांसी दास जयंती में, मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के प्रतिनिधि आशीष वर्मा OSD मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, रूपेंद्र शुक्ला जोन प्रभारी अध्यक्ष शास.महा. जामगांव आर, वरिष्ठ कांग्रेसी राजा राम गहिरवार,रवि सिन्हा जनपद सदस्य पाटन, सहित ग्राम बीजाभाठा के सरपंच, उपसरपंच अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। सभी ने सन्त बाबा गुरु घांसीदास के जैतखाम का पूजा अर्चना कर छेत्र वासियों की खुशहाली की कामना किया, इस अवसर मुख्यमंत्री जी के OSD आशीष वर्मा, अशोक साहू, रूपेंद्र शुक्ला ने, सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, ग्राम की मूल आवश्यकता को विकास को प्रथमिकता में रख कर पाटन के हर एक ग्राम का प्रमुखता से विकास किया जाएगा, हमारे गौरव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने क्षेत्र के साथ ही समूचे छत्तीसगढ़ की हर एक परिस्थितियों को समझते हुए हर वर्ग के सतत विकास के लिए अच्छा कार्य किया जा रहा है, जिसकी वजह से अन्य राज्यों की तुलना में हमारे राज्य की अलग है और बेहतरीन है, इस पावन अवसर पर अवसर पर गोपाल कुमार, वीरेंद्र रात्रे, दिनेश चंद्राकार, जतिन कुमार, योगेश कुमार, मनीष डहरे, लोकेश डहरे, आदित्य नारंग, गोपेश ठाकुर, राजा चंद्राकर, डेविड चंद्राकर, दुष्यंत साहू, सहित ग्रामीण जन कांग्रेस जन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
घोरारी में हुआ विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
