देवभोग: युवा कांग्रेस का बैठक सम्पन्न, युवा संवाद कार्यक्रम को लेकर हुई

? जिला रिपोर्टर तेनसिंह मरकाम गरियाबंद

गरियाबन्द। युवा कांग्रेस देवभोग इकाई का ब्लॉक स्तरीय बैठक आज स्थानीय विश्राम गृह में सम्पन्न हुआ। बैठक में मौजूद युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष भविष्य प्रधान,प्रदेश सह सचिव उमेश डोंगरे के साथ ही प्रदेश प्रवक्ता गोविंद रेंगे की मौजूदगी में मैनपुर में 29 दिसम्बर को होने वाले युवा संवाद कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम के दौरान बताया कि मैनपुर में होने वाले युवा संवाद के कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोको पाड़ी के साथ ही प्रदेश की सह प्रभारी एकता ठाकुर भी मौजूद रहेंगी।

भविष्य ने बताया कि मैनपुर में होने वाले युवा संवाद के इस कार्यक्रम में ऐसे वरिष्ठ कांग्रेसजनों का भी सम्मान किया जाएगा, जो कि युवा कांग्रेस में रहकर पार्टी की सेवा कर चुके है।

वही बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस से भुपेंद्र मांझी,तरूण नागेश, योद्धा सिंह , परमेश्वर धुरवा, शिवप्रसाद, सुरज प्रधान, नंदकुमार बघेल, वरिष्ठ एनएसयूआई कार्यकर्ता प्रेम नागेश,आर.के.नागेश,डींगर निधी, सोम प्रधान, लक्ष्मण पात्र जी, कुबेर प्रधान, छायासंत बिसी, कैलाश सोनवानी एवं अन्य कार्य कर्ता उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *