मैनपुर सीतानदी के टाइगर रिजर्व पहला हाईटेक अभ्यारण्य मेें लगा बैरियर, वन अपराध में लगेगा अंकुश

? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

मैनपुर क्षेत्र उदंती अभ्यारण्य क्षेत्र में भी हाईटैक बैरियर लगाने की जरूरत
उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के सीतानदी अभ्यारण्य क्षेत्र के वन परिक्षेत्र अरसीकन्हार कक्ष क्रमांक 205 पचपेंडी में अब वन प्रशासन द्वारा हाईटेक बैरियर लगाया गया है, जिसका बेहतर परिणाम सामने आने लगा है, और काफी हद तक वन अपराध में अंकुश लगाने में यह हाईटेक बैरियर सफल साबित होगा इस हाईटैक बैरियर की खासयित यह है कि यह पुरी तरह आधुनिक संसाधन से लैस है और जैसे ही कोई भी वाहन बैरियर के पास पहुचता है सबसे पहले उस वाहन के नंबर प्लेट कैमरे में कैद होकर कम्युटर में लोड हो जाता है, उसके बाद आटोमैटिक बैरियल खुल जाता है, साथ ही कौन सा क्रमांक की वाहन कीतना समय इस मार्ग से गुजरा तारीक समय एंव वाहन के फोटो कैमरे में कैद हो जाता है, तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 35 किलोमीटर दुर उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के मुख्य मार्ग वन परिक्षेत्र अरसीकन्हार पंचपेडी कक्ष क्रमांक 205 मेें हाल ही में इस हाईटैक बैरियर को लगाया है, और यह हाईटेक बैरियर पुरे टाईगर रिजर्व क्षेत्र में प्रथम हाईटैक बैरियर है।
टाईगर रिजर्व के उदंती अभ्यारण्य क्षेत्र में भी हाईटैक बैरियर की जरूरत
उल्लेखनीय है कि उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र के उदंती अभ्यारण्य क्षेत्र के मुख्य नेशनल हाईवे मार्ग सहित ओडिसा सीमा से लगे मुख्य मार्गों में इस तरह के हाईटैक बैरियर लगाये जाने की जरूरत महसूस की जा रही है ज्ञात हो कि लंबे समय से क्षेत्र में जंगल में कीमती वृक्षों की अवैध कटाई के साथ वन्य प्राणियोें के खाल व अन्य दुर्लभ वन्य प्राणियों की तस्करी के मामले लगातार बढते जा रहे है, जिस पुलिस व वन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही किया जा रहा है, यदि उदंती अभ्यारण्य क्षेत्र के अतिसंवेदनशील क्षेत्र के मुख्य मार्गाे में इस तरह के हाईटैक बैरियर लगा दिया जाए तो निश्चित रूप से आने वाले समय में वन अपराध पर बहुत हद तक अंकुश लगने में मदद् मिलेगी और इस ओर गरियाबंद वनमंडलाधिकारी व मुख्य वंनसंरक्षक से वन्य जीव प्रेमियों ने मांग किया है कि, उंदती अभ्यारण्य क्षेत्र के मुख्य मार्गाे में हाईटैक बैरियर लगाया जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *