दुर्ग। दिव्यांगों के द्वारा दिव्यांगों के लिए बहुआयामी कार्य को संकल्पित संस्था दुर्ग जिला दिव्यांग संघ के तत्वावधान में नये त्रिवर्षीय नये कार्य कारिणी सदस्य का चुनाव डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” चुनाव अधिकारी के निर्देशन में कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ ।
सर्वप्रथम चुनाव अधिकारी देवांगन ने चुनाव के लिये नियम बताया गया। दुर्ग जिला का निवासी हो, जिसका उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो,जो संघ का निर्धारित सदस्य शुल्क जमा कर दिया हो,किसी प्रकार का कोई अपराधिक घटनाओं मे लिप्त न हो , चुनाव लड़ने के लिए एक प्रस्तावक व समर्थक साथ में हो।
चुनाव में हिस्सा लेकर संघ के दिव्यांग साथियों ने अपने प्रतिनिधि के रूप चुनाव किया जिसमें अध्यक्ष- विनोद कुमार राजपूत “अजय”, उपाध्यक्ष – रामेश्वर मिर्झा, सचिव- कु.कल्याणी बेलचंदन, संयुक्त सचिव -धनेश्वरी वर्मा, सहसचिव-रविन्द्र कुमार , कोषाध्यक्ष -भूषण टांडी, कार्यकारणी सदस्य- चन्द्रमणी मेश्राम, जगदीप सिंह, लक्ष्मी सोनकर व खुमेन देवांगन चुने गये।
चुनाव उपरांत संरक्षण मंडल का भी मनोनयन किया गया जिसमें संरक्षक-डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस”,संयोजक-प्रमोद जैन, सहसंयोजक- नम्मू देवांगन व लक्ष्मीकांत शिर्के चुने गये। चुनाव उपरांत सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने दिव्यांग के लिये हर समस्या का समाधान के लिये हमेशा कार्य करने की बात कही गई ।