भिलाई। यूथ खेल एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा हॉस्पिटल सेक्टर भिलाई नगर में ९ ए साइड फुटबॉल टू्नामेंट मेमोरियल फाउंडेशन कप का शुभारंभ हमारे एचटीसी कंपनी के संचालक इंदरजीत सिंह (छोटूभैया) के कर कमलों द्वारा किया गया। समिति के अध्यक्ष रमेश राव, अल्लप राव एवं अन्य समिति गण द्वारा उनका स्वागत सम्मान किया गया।