भिलाई। नगर निगम रिसाली की स्थापना के एक वर्ष पूरे होने पर रविवार को इसका प्रथम स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए विविध आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार की सुबह दशहरा मैदान रिसाली में सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में स्थानीय युवाओं के साथ लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्यअतिथि के रूप में रिसाली निगम बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू उपस्थित हुए। उन्होंने हरीझंडी दिखाकर सद्भावना दौड़ का शुभारंभ किया।
रिसाली निगम के स्थापना दिवस के मौके पर रस्सी खींच प्रतियोगिता भी कराई गई। उत्साह भरे माहौल में रस्सीखींच प्रतियोगिता का रोमांच दिखा। बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरुषों सहित युवाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने रिसाली निगम की स्थापना दिवस पर सभी को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने सद्भावना दौड़ व रस्सी खींच प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों का अभिनंदन किया और शुभकामनाएं दी।