प्रांजल झा
कांकेर। जिले के पखांजुर में सर्व आदिवासी समाज द्वारा BSF कैम्प के विरुद्ध बैठे अनिश्चितकालीन हड़ताल में अब जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज किया और कोयलीबेड़ा विकाशखण्ड के 60 सरपंचों ने सामुहिक इस्तिफा दिया है,
पखांजुर कोयलीबेड़ा ब्लॉक के करका घाट और तुमिर घाट में लगाए गए बीएसएफ कैम्प के विरोध में सर्व समाज द्वारा किये जा रहे अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन का आज चौथा दिन है । सरपंच , जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य सामूहिक इस्तीफा देने पहुंचे पखांजुर एसडीएम कार्यालय । सरकार द्वारा कैम्प नहीं हटाने से नाराज जनप्रतिनिधियों ने लिया सामुहिक इस्तीफा देने का निर्णय। 60 से 65 सरपंच सहित कुल 120 से भी ज़्यादा जनप्रतिनिधियों के सामूहिक इस्तीफा देने की तैयारी।