दसपुर। दिन शनिवार को खंड शिक्षा कार्यालय कांकेर में खंड शिक्षा अधिकारी श्री भुवन जैन द्वारा प्राचार्यों की आवश्यक बैठक रखा गया। निम्नानुसार एजेंडा पर चर्चा किया गया, जाति प्रमाण पत्र की जानकारी, कक्षा नौवीं से 12वीं तक कक्षावार दर्ज संख्या, ऑनलाइन एवं मोहल्ला क्लास में जुड़ने वाले बच्चों की जानकारी, संलग्न एवं अतिशेष शिक्षकों की जानकारी, कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों की उपचारात्मक शिक्षण हेतु कार्य योजना पर चर्चा, कक्षा नौवीं से बारहवीं तक मोहल्ला क्लास निरंतर प्रारंभ किया जाए, मोहल्ला क्लास में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जावे। कक्षाओं में छात्रावासी छात्र अपने अपने निवास के नजदीकी स्कूलों में मोहल्ला क्लास में उपस्थिति भी चर्चा किया गया। कक्षा 10वीं 12वीं सप्ताह के प्रथम तीन दिवस 11ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक मोहल्ला क्लास संचालित किया जाए। दसवीं कक्षा सप्ताह के अंतिम तीन दिवस गुरुवार शुक्रवार शनिवार को संचालित की जावे। मोहल्ला क्लास में शत-प्रतिशत शिक्षकों की विद्यालय में उपस्थित सुनिश्चित किया जावे। सभी पालकों से सहमति पत्र लिया जावे। 10वीं 12वीं के बच्चों का तीन स्तर पर आकलन किया जाए। मार्च के अंत में संपूर्ण पाठ्यक्रम का प्री बोर्ड स्तर का आकलन किया जाए। ऐसे छात्र जिसका जाति प्रमाण पत्र नहीं बना है, उनका फार्म के साथ अनिवार्य दस्तावेज के साथ प्रति सप्ताह कार्यालय में जमा करने हेतु चर्चा किया गया। उक्त अवसर पर सहायक खंड शिक्षा अधिकारी श्री दीपक ठाकुर, श्री अशोक टांडिया, श्री डीके भास्कर खंड स्रोत समन्वयक कांकेर, श्री संजीव श्रीवास्तव जिला एडमिन कांकेर, प्राचार्य श्रीमती सविता पोया कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर, श्रीमती जगरानी तिर्की सुनानी हाईस्कूल दसपुर, श्रीमती आरती यादव हाईस्कूल बरदेभाटा, श्री आर पी एस ठाकुर हायर सेकेण्डरी स्कूल गोविंदपुर एवं कांकेर ब्लॉक से आए सभी प्राचार्य गण उपस्थित रहे।