? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
अमलीपदर। मैनपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम अमलीपदर कुरला पारा में महालक्ष्मी जी की मूर्ति स्थापना 23 दिसम्बर किया गया था एवं ग्रामीणों समिति द्वारा महालक्ष्मी जी की मूर्ति का पूजा पुरा विधिः विधान के साथ किया गया
महालक्ष्मी जी की मूर्ति कुरला पारा अमली पदर में 3 दिन तक विराजमान रहे यहां तक कि समिति के अध्यक्ष सदस्यों के द्वारा सरकार के सभी गाईड लाईन को ध्यान में रखते हुए सोसल डिस्टेंस किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्य कर्ता श्री मन्नू राम साहू कुन्ती बाईं साहू पंडित श्री हीरु लाल त्रिपाठी के द्वारा विधि विधान से किया गया।
पंडित जी एवं ग्रामीण बुजुर्ग के द्वारा बताया गया कि महालक्ष्मी जी की पूजा ग्राम की शान्ति माता बहनों के विश्वास, मंगल कामनाओं के लिए किया जाता है।
इस अघन गुरुवार महालक्ष्मी कार्यक्रम पूजा अर्चना से महालक्ष्मी जी अत्यंत खुश प्रसन्न होते हैं।
कुरला पारा लक्ष्मी मंच से नगर भ्रमण अमली पदर बाजार चौक तक निकाला गया और निषाद पारा दरोगा तालाब में महालक्ष्मी जी के प्रतिमा को पूजा अर्चना कर अन्तिम रूप देकर विसर्जन किया गया।
यह कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष सदस्यों के साथ साथ गौतम कुमार साहू, निर्भय नागेश मनोज कुमार,डोमार साहू ,बोधन नागेश, डिगने यादव ,ताज मोहम्मद,गनेश निषाद कृष्ण कुमार,कहर नागेश पंच गोविंद नागेश हेमलता धुव,डालिम साहू ,यसोदा साहू राधा नागेश,सिता आदि लोग उपस्थित रहे।