पाटन। विकासखण्ड पाटन के ग्राम चंगोरी में मुख्यमंत्री के ओएसडी श आशीष वर्मा के हाथो ग्राम के शीतला मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया और साथ ही ग्राम में नवनिर्मित कुर्मिभवन का लोकार्पण किया गया। साथ ही ग्राम चंगोरी में आज से क्रिकेट टूनामेंट का शुभारंभ हुआ। जिसमें प्रथम पुरस्कार 50,000 हजार रूपए द्वितीय पुरुस्कार 30000 रुपए रखा गया है। क्रिकेट प्रतियोगिता में आसपास के ग्रामो के टीमो के अलावा दूर दराज के क्रिकेट टीम बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है। मौके पर जनपद अध्यक्ष रामबाई सिन्हा, जनपद सदस्य अंशु रजक, सुरेश निषाद, गांव की सरपंच यामिनी वर्मा
मुकेश कुर्रे ,जितेंद्र वर्मा, प्रकाश वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।