बेमेतरा। नगर में पिछले दिनों नयापारा के सार्वजनिक शौचालय के ठीक गली सुधार के लिए उखाड़े गए पत्थर वसीम एंटी स्लिप को लगभग 20 दिनों से नहीं लगाए गए थे जिससे लोगों को आने जाने में काफी असुविधा हो रही थी नगरपालिका के सुधार के इस काम में लेटलतीफी होने के कारण वार्ड वासियों ने वार्ड क्रमांक 17 व 18 के पार्षदो एवं नगर पालिका में इसकी शिकायत की थी परंतु अभी तक नहीं बन पाने के कारण वार्ड वासियों को आने जाने में अनेक परेशानियों का सामना पड़ रहा हैं!
इस परेशानी को आम जनता ने सोशल मीडिया में शेयर करते हुए जैसे ही बीजेपी पार्षद नीतू कोठारी तो क्या शिकायत मिली उन्होंने तत्काल स्वयं की खर्च से मार्ग पर स्लैब बनवाया जिससे आम नागरिकों आने जाने में सुविधा हो सके इस कार्य में सुरेश तनमने, शुभम परमार, सौरभ परमार, आदित्य पाण्डेय क़ा विशेष सहयोग रहा।