कांकेर। भाजपा कार्यलय कमल सदन कांकेर में आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती लोकसभा सांसद मोहन मण्डावी, भाजपा प्रदेश मंत्री राकेश यादव , भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया, जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल व मण्डल अध्यक्ष दीपक खटवानी की उपस्थिति में मनाई गई साथ ही इस मौके पर किसान जन चौपाल का भी आयोजन किया गया ।
स्व अटल बिहारी बाजपेयी के बारे में बोलते हुए सांसद मोहन मण्डावी ने कहा कि भाजपा के संस्थापक सदस्य श्री बाजपेई देश के ऐसे नेता थे जिनका विपक्षी नेता भी सम्मान करते थे । श्री बाजपेई न केवल राजनेता थे अपितु कवि, लेखक, विचारक, चिंतक व पत्रकार भी थे । उनके प्रधानमंत्रित्व काल मे देश ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ ।
किसान जन चौपाल के माध्यम से किसानों को संबोधित करते हुए सांसद मण्डावी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेसा किसानों के साथ छल ही किया है । आज किसान हितैषी होने का ढोंग कर रही है । अटल जी के शासन में ही किसानों के हित मे कई योजनाएं बनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे और आगे बढ़ते हुए किसानों के बारे में सोचा और देश के पहले प्रधानमंत्री बने जिन्होंने किसानों को 6000 रु प्रतिवर्ष किसान सम्मान निधि सीधे उनके खाते में डाले ।
भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने स्व अटल बिहारी बाजपेयी के बारे में बोलते हुए कहा कि वे जितने राजनेता थे उससे ज्यादा कोमल हृदय कवि थे । अपनी भाषा, संस्कृति के प्रति बड़े ही संवेदनशील थे । श्री बाजपेई ऐसे पहले नेता थे जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र को हिंदी में संबोधित किया था । श्री बाजपेई जैसे राजनेता बिरले ही होते है । वे भाजपा को ऐसे ऊंचाई पर ले गए कि आगे देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई ।
श्री लाटिया ने आगे कहा कि श्री बाजपेई की बनाई पार्टी का सदस्य होने पर हमें गर्व है ।
किसानों को संबोधित करते हुए श्री लाटिया ने कहा कि देश विरोधी तत्वों के द्वारा किसानों को भड़का कर देश का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है जो कि सफल नही होगी । देश का किसान आज जान चुका है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार उनके भले के लिये काम कर रही है ।
श्री बाजपेई की जयंती व जन चौपाल कार्यक्रम के बाद उपस्थित सभी लोगो द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम टीवी पर लाइव देखा गया ।
कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री गिरधर यादव ने किया ।
इस अवसर पर राजीव लोचन सिंह, रामचरण कोर्राम, निपेन्द्र पटेल, टेकेश्वर जैन, डॉ देवेंद्र साहू, नारायण पोटाई, अरुण कौशिक, विजय साहू, आशा राम नेताम, जय प्रकाश गेडाम, विजय लक्ष्मी कौशिक, किरण उसेंडी, जागेश्वरी साहू, मीरा सलाम, रमशीला साहू, अन्नपूर्णा ठाकुर, शकुंतला जैन, विवेक परते, अंशु शुक्ला, संजय सिन्हा, डॉ जे एम जैन, नीलू तिवारी, मनीष जैन, नारायण चंदेल, योगेश साहू, लोकेश तिवारी, जयंत अठभेया, भूपेंद्र नाग, मनोज ध्रुव, विजय लखवानी, बाबा ठाकुर, सलीम मेमन, दशरथ साहू, आकाश सोनी, सुनील जायसवाल, मोनू गुप्ता, मनोज यादव, द्वारका साहू, राजेन्द्र साहू, जगत भंडारी, गोवर्धन यादव, राम रतन पटेल, कृष्णा जैन, पिला राम नेताम, शम्भू सलाम, शैन पटेल, गोविंद राम दर्रो सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व किसान उपस्थित रहे ।