कांकेर। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैम्पियन शीप का आयोजन 19 एवं 20 दिसम्बर को कांकेर में आयोजित किया गया। जिसमें दुर्ग जिला के खिलाड़ियों का दबदबा रहा।
दुर्ग जिले की टीम मे स्पोर्ट अस्सिटेंट डायरेक्टर दुर्ग कल्पना गोस्वामी ने 100 मीटर शॉटपुट डिस्क थ्रो में सिल्वर मेडल, केपीएस उतई के स्पोर्ट टीचर आरती और जागेत्री साहू ने ट्रिपल जम्प,हैमर थ्रो और डिस्क थ्रो में गोल्ड मेडल प्राप्त किये। थाना उतई में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक राजेश मणि सिंह के द्वारा उम्दा प्रदर्शन करते हुए गोला फेक मे हैमर थ्रो मे एवं डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया एवं भाला फेंक में तृतीय स्थान रहे सहायक उपनिरीक्षक राजेश मणि द्वारा द्वारा तीन गोल्ड एक ब्रोंज मेडल प्राप्त किया एवं दुर्ग जिले की आरक्षण का फैसला द्वारा 200 मीटर 100 सर एवं 400 मीटर में द्वितीय स्थान नीलकमल गायकवाड गोला फेंक में तीसरा एवं 5 किलोमीटर में प्रथम स्थान नेम सिंह पोर्ते 5000 एवं 10000 मीटर की दौड़ में द्वितीय स्थान किशन कुमार गोला भाला तबा में प्रथम स्थान एवं मनीष साहू हैमर थ्रो तृतीय एवं प्राप्त किया।
इसी तरह ग्राम सेलूद निवासी मनोज कुमार चतुर्वेदी APC जो दंतेवाडा में पदस्थ है उन्होंने शॉट पुट, हैमर थ्रो, डिस्क थ्रो में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
आईपीएस शशिमोहन, सीपीएस संतोष बोराक,सीपीएस धर्मेंद्र लाल के मार्गदर्शन और सहयोग से प्राप्त किये। विजय बहादुर ने डिस्क थ्रो, शॉट पुट में तीसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल हासिल किया।