पाटन। ग्राम साकरा मै आज बाबा गुरु घासीदास जी की 264 वी जयंती समारोह मनाया गया । जिसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू, विशिष्ट अतिथि रेवती दयानंद सोनकर जनपद सदस्य, डॉ घनश्याम कौशिक जनपद सदस्य, कार्यक्रम की अध्यक्षता रेमन यशवंत जांगड़े ने किया। मौके पर जीवन बंजारे रामशरण बंधे तिहारू बघेल भगवानी बंजारे मनोज बंधे सुनील बंजारे गणपत बघेल बिट्टू चौहान गोलू यादव मनीष कौशले विक्रांत कौशले सहित अन्य लोग मौजूद थे।