? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
गरियाबंद। जल संसाधन विभाग देवभोग का आवासीय भवन खंडहर में तब्दील होता जा रहा है l पहले इसी भवन पर विभाग के कर्मचारी परिवार के साथ रहा करते थे l लेकिन समय के साथ- साथ यह भवन खंडहर बनता जा रहा है l हालांकि जल संसाधन विभाग के द्वारा भवन की देखरेख के अभाव के कारण ही यह आवासीय भवन खंडार बनता जा रहा है l वही जल संसाधन विभाग देवभोग के एसडीओ सिंघई ने बताया कि विभाग के द्वारा उक्त आवासीय भवनों के मेंटेनेंस के लिए प्रस्ताव बनाकर उच्च कार्यालय भेजे जाने की बात कही है एवं राशि स्वीकृत होने से भवन की मरम्मत करने का भरोसा दिया है l लेकिन समय रहते अगर उक्त भवन की मरम्मत हो जाए तो जीर्ण शिर्ण होने से बच जाएगा l लेकिन अब विभाग के जिम्मेदार ही बता पाएंगे कि भवन को किस तरीके से मरम्मत किया जाएगा या फिर यूं ही उसे खंडहर बना दिया जाएगा l विभाग की लापरवाही ही माने जिसके कारण यह आवासीय भवन खंडहर में तब्दील होता जा रहा है l अगर जल संसाधन विभाग के द्वारा समय रहते संरक्षण किया गया होता तो यह भवन आज सुरक्षित रहती l लेकिन विभाग ने इस और ध्यान ही नहीं दिया एवं यह आवासीय भवन खंडहर में तब्दील हो गया है l हालांकि जल संसाधन विभाग के एसडीओ ने मरम्मत करने का दावा किया है l लेकिन कब तक होगा यह तो देखना होगा l
? news24 कैरेट इन फॉर्मर प्रेम नागेश