रायपुर : ओल्ड लिस्नर्स ग्रुप ऑफ़ छत्तीसगढ़ जोन कटोरा तालाब रायपुर द्वारा महान पार्श्व गायक मोहम्मद रफी की 96वें जन्मदिन को कलाकार दिवस के रूप में मनाया गया

?न्यूज़ 24 कैरेट इन फॉर्मर देवी लाल शुक्ला रायपुर

रायपुर ।ओल्ड लिस्नर्स ग्रुप ऑफ़ छत्तीसगढ़ जोन कटोरा तालाब रायपुर द्वारा महान पार्श्व गायक मोहम्मद रफी की 96वें जन्मदिन को कलाकार दिवस के रूप में मनाया गया । इस मौके पर रायपुर के गायक कलाकारों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । यह जानकारी ओल्ड लिस्नर्स ग्रुप के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल देवांगन ने देते हुए बताया कि वर्ष 2005 से मुंबई में ओल्ड लिस्नर्स ग्रुप ऑफ़ इंडिया के डायरेक्टर श्री महेंद्र मोदी ने मोहम्मद रफी के जन्मदिन को कलाकार दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत किए थे ।

उपरोक्त परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ओल्ड लिस्नर्स ग्रुप ऑफ़ छत्तीसगढ़ जोन ने पूरे राज्य में कलाकार दिवस के रूप में मनाया गया । इस कार्यक्रम में विशेष रूप से आकाशवाणी रायपुर केंद्र के वरिष्ठ उद्घोषक श्री श्याम वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।

इस अवसर पर रायपुर के इन गायक कलाकारों ने मोहम्मद रफी के सुपरहिट गीतों को स्वर दिया । जिनमें प्रमुख है प्रेरणा हरपाल व मोहन लाल देवांगन ने : यह दिल तुम बिन… लक्ष्मीनारायण लाहोटी कवि ने आने से उसके आए बहार…. जाहिद पाशा ने ओ माझी चल ओ माझी चल.. रवि बरड़िया ने आज की रात मेरे दिल की सलामी ले ले… इशरत भाई ने दीवाने का नाम तो पूछो….. आदि लोकप्रिय गीत को आवाज देकर महफ़िल को खुशनुमा बना दिया ।

इस अवसर पर रतन जैन, लक्ष्मी प्रसाद देवांगन, योगेश्वर साहु घटारानी अंचल फुलझर रफीक भाई टेलर, दुर्गा प्रसाद जोगी, मोहम्मद अली, गणेश सुंदरानी, सलीम भाई, सुनील चौधरी झावेन्द्र कुमार ध्रुव मास्टर मोहन टेलर्स व सुरेश देवांगन आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *