हमालों ने जिला पंचायत सभापति राहुल टिकरिहा को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया।

बेमेतरा। धान खरीदी केंद्रों में प्रति कट्टा ढुलाई की दर में कटौती से हम्मालों में खासी नाराजगी पैदा हो गई थी। नाराज हम्मालों ने मजदूरी की पुरानी दर को यथावत रखने की मांग को लेकर सभापति जिला पंचायत राहुल टिकरिहा के नेतृत्व में कलेक्टर शिव अनंत तायल को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन सौपते वक्त मजदूर भाव सिंह, दीना बघेल ने कलेक्टर को बताया कि जिले के 113 खरीदी केंद्रों में करीब 5 हजार हम्माल कट्टा ढुलाई का काम करते हैं। बीते सत्र में धान के प्रति कट्टा की ढुलाई दर 2.50 रुपए थी, इस खरीदी सत्र में मजदूरी दर बढ़ने की उम्मीद थी । लेकिन दर बढ़ाना तो दूर उल्टा प्रति कट्टा की ढुलाई में 65 पैसा कम कर दिया गया है। नतीजतन मजदूरो को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था। जिम्मेदारों से बार-बार आग्रह के बावजूद मजदूरी दर को नही बढ़ाया जा रहा था।

हमालो ने जिला पंचायत सभापति राहुल योगराज टिकरिहा के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौपाकर जानकारी देकर मजदूरी कटौती नहीं करने सहित विभिन्न मांग की थी। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कलेक्टर बेमेतरा ने समितियों को धान लोडिंग के सम्बंध हमालो के मांग अनुरूप सूचना जारी किया है। जिला पंचायत सभापति राहुल टिकरिहा ने मांग पूरा करने पर कलेक्टर बेमेतरा को धन्यवाद दिया साथ ही हमालो को मांग पूरा करने पर फोन कर मांग पूर्ण होने की जानकारी देते हुए बधाई दी।

मांग पूर्ण होने पर मालिक कोसले, सुरेंद्र चतुर्वेदी, डोमार साहू, सागर दास दिवाकर, अयोध्या साहू, गज्जू साहू, दुजराम यादव, दुर्गेश साहू, भारत साहू, रवि चतुर्वेदी, रोहित बघेल, अशोक बघेल, सूरज महिलांगे, सनत साहू, भुवन साहू, टिकेश्वर साहू, रामकुमार साहू, भवरलाल साहू, रिखीराम साहू, पन्नालाल साहू, राजकुमार साहू,कमल साहू, अवध बघेल, मोहित बघेल, परमेश्वर पाल, बनवाली यादव समेत अन्य हम्मालो ने जिला पंचायत सभापति राहुल टिकरिहा को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *