रेवेद्र दीक्षित
छुरा। आईएसबीएम यूनिवर्सिटी के कला एवं मानविकी संकाय द्वारा 25 दिसंबर, 2020 दिन शुक्रवार को प्रातः 11 बजे अतंर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का ऑनलाइन आयोजन किया जाएगा।शास्त्रों एवं काल गणना के अनुसार 5158 वर्ष पहले गीता की रचना किया गया था।गीता भारतीय संस्कृति की आधारशिला हैं,गीता में 18 पर्व एवं 700 श्लोक हैं। संगोष्ठी में गीता के श्लोकों की व्याख्या एवं महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा।संगोष्ठी के मुख्य वक्ता आचार्य राजकुमार पांडे, हिंदी विभाग, गुरुघासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद, जिला- धमतरी छत्तीसगढ़ हैं, यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ.आंनद महलवार,कुलसचिव डॉ.बी.पी.भोल एवं डॉ.एन.के.स्वामी(प्रभारी एकेडमिक डीन) भी संबोधित करेंगे।