गरियाबंद। पंचायत सचिव संघ ब्लाक गरियाबंद ने एक दिवसीय रैली धरना प्रदर्शन कर अपने एक सूत्रीय मांग दो वर्ष परीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम 65 विधायकों का समर्थन पत्र सहित ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं मुख्य सचिव के नाम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गरियाबंद को सौंपा गया।
पंचायत सचिव संघ ब्लाक गरियाबंद ने ब्लाक अध्यक्ष अनुज ठाकुर के नेतृत्व में अपने एक सूत्रीय मांग को लेकर एक दिवसीय रैली धरना प्रदर्शन आयोजित की थी। सचिव संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि लगभग 25 वर्ष पुरानी यह मांग है, जिसके लिए पंचायत सचिव संघर्षरत है। गरियाबंद ब्लाक के पंचायत सचिव संघ ने शासकीयकरण की मांग को लेकर रैली धरना प्रदर्शन किया। बताया गया कि मांग पूरी नहीं होने पर 26 दिसम्बर से काम बंद-कलम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अजित नेताम ने दी है।