? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
गरियाबन्द । जनपद पंचायत देवभोग के सामान्य सभा की बैठक में दर्जनों विभाग के अधिकारी नदारद रहे हैं, जिम्मेदार अधिकारियों के नदारद रहने की वजह से सामान्य सभा की बैठक में जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल जनपद उपाध्यक्ष सुखचंद बेसरा व सदस्यों में भारी नाराजगी देखी गई सामान्य सभा की बैठक में सभी विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होती है l लेकिन जिम्मेदार अधिकारी नदारद मिले जिससे नाराज सदस्यों ने एक सुर में संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही करने का प्रस्ताव पटल पर रखा, जनपद पंचायत देवभोग के अध्यक्ष नेहा सिंघल ने इस पूरे मामले की जानकारी जिले के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर व जिला पंचायत सीईओ चंद्रकान्त वर्मा को दिया व संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करने का प्रस्ताव रखा, सामान्य सभा की बैठक में खाद्य विभाग, श्रम विभाग मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना,उद्यानिकी विभाग,लोक निर्माण विभाग,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, विद्युत विभाग,सहकारिता विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम,के जिम्मेदार अनुपस्थित रहे तो वहीं स्वास्थ्य विभाग से प्रभारी बीएमओ आए थे l तो वही महिला बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर उपस्थित होकर अपनी औपचारिकता पूरी कर रही थी l
? न्यूज़ 24 कैरेट इन फॉर्मर प्रेम नागेश