भिलाई। जनरल सेकेटरी, राष्ट्रीय मसीह संघ छत्तीसगढ़ अजीत पाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बतलाया कि 20 दिसम्बर को राष्ट्रीय मसीह संघ एवं जियोन महिला प्रेयर ग्रुप भिलाई-दुर्ग के नेतृत्व में दुर्ग-भिलाई शाखा के द्वारा क्रिसमस केरोल, केम्प फायर एवं क्रिसमस ट्री का आयोजन दुर्ग भिलाई मसीह समाज के लोगों के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
जिसमे राष्ट्रीय मसीह संघ की ओर से केक काटा गया तथा समाज के युवक-युवती एवं गणमान्य नागरिकों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तूत किया एवं देश की खुशहाली, अमन एवं शांति के लिये प्रार्थना की गई। मौके पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय मसीह अध्यक्ष डॉ दीपक क्लाडियस, जनरल सेकेटरी अजीत पाल , श्रीमती रणीता पाल,श्रीमती विनीता आनंद,श्रीमती संगीता सागर,आलोक आनंद, अनिल जायसवाल सहित अन्य उपस्थित थे।