? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
विकासखंड मुख्यालय मैनपुर,, गरियाबंद जिला नोडल अधिकारी बसंत सिन्हा के नेतृत्व में एवं ब्लॉक समन्वयक उपवनती यादव के निर्देश से दिनांक १७तारीख से 23 तारीख तक प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
24 वा प्रशिक्षण कोरोना के नाम से आधा मितानिन का छुट गया था ईसी प्रशिक्षण को दिया जा रहा था मितानिनों को इसी मे उपस्थितकोदोभाटा का मितानिन, उसरीजोर ,सागड़ा अमलीपदर, के है जो छुटे मितानिन को प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसमे उपस्थित मितानिन प्रशिक्षण एमटी पिंकी सिन्हा ,सजनी सविता, हेमलता, तेजमनी पुष्पा, सभी उपस्थित मितानिनों को स्वास्थ्य के बारे बिमारी सुगर बि,पी, से मानसिक बीमार के बचाव के बारे में एवं कोरोनावायरस के चलते समझाइश जानकारी दी जा रही है, मितानिन का नाम संगीता , सुकमनी,देवकी, हीराबाई, गिता,चमेली, तारिणी सभी सम्मिलित रहे हैं।