पाटन कालेज की छात्रा ज्योति गणतन्त्र दिवस पर दिल्ली के करेगी परेड…. दुर्ग विश्विद्यालय से चयनित एकमात्र स्वयंसेविका

पाटन। शासकीय चन्दूलाल स्नात्तकोत्तर कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पाटन एनएसएस इकाई की स्वयंसेविका ज्योति वर्मा का चयन गणतन्त्र दिवस परेड हेतु चयन हुआ है कु ज्योति फुण्डा निवासी कृषक सन्तराम की बेटी है जो पाटन कालेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है।जानकारी देते हुए राजनीति विज्ञान की प्राध्यापक चन्द्रशेखर देवांगन ने बताया कि ज्योति का चयन आगरा में आयोजित प्री आरडीसी चयन शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के फलस्वरूप हुआ है व दुर्ग विश्विद्यालय से एकमात्र स्वयंसेविका ज्योति का ही चयन हुआ है जो पाटन महाविद्यालय और पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है । पाटन कालेज की एनएसएस इकाई लगातार विश्विद्यालय स्तर पर अपना नाम रोशन कर रही है जिससे एनएसएस के स्वयंसेवको में उत्साह का माहौल बना हुआ है। आगे जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में आयोजित गणतन्त्र दिवस परेड में ज्योति सम्मिलत होगी। ज्योति के चयन पर मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा, कुलपति डॉ अरुण पल्टा, एनएसएस विश्विद्यालय समन्वयक डॉ आरपी अग्रवाल, कुलसचिव सीएल देवांगन, डॉ प्रशान्त श्रीवास्तव, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ शोभा श्रीवास्तव, जनभागीदारी अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप, कार्यक्रम अधिकारी बीएम साहू, डॉ पुष्पा मिंज, क्रीड़ाधिकारी डॉ दिनेश नामदेव,सहित जनभागीदारी सदस्यों व महाविद्यालय परिवार ने बधाई एवं शुभकामनाये देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *