? जिला रिपोर्टर तेनसिंह मरकाम गरियाबंद
गरियाबंद। जनपद पंचायत देवभोग के आश्रित 16 ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिवों ने आदर्श आचार संहिता के दौरान 14 वें वित्त की राशी आहरण कर धडल्ले से उपयोग किया जिसकी जांच के लिए जनपद पंचायत देवभोग के जनपद सदस्यों के द्वारा जिला पंचायत सीईओ को लिखित शिकायत किया गया था,जांच के दौरान देवभोग ब्लॉक के 16 ग्राम पंचायतों में नियमों को दरकिनार करके राशि आहरण किया गया,देवभोग ब्लाक के ग्राम पंचायत मुगिया घोघर,डूमरबहाल,डूमरपीटा बरबहाली,करचिया,माहुलकोट,कुम्डईखुर्द,मुंगझर,डोहल,घूमरगुडा,खुटगांव,सुकलीभान्टा (पुराना),सेंदमुडा,सितलीजोर,लाटापारा के ग्राम पंचायतों में कुल 84.189 लाख में 76.67305 रुपये आहरण कर मैदानी क्षेत्रों में कार्य नहीं किया गया जांच के बाद नए नए तथ्य सामने देखने को मिल रही है,पूरे मामले को लेकर जांच की जब ग्राम पंचायत पहुंचकर मौके पर स्थल निरीक्षण कर जांच कर रही है तो नए तथ्य सामने आ रहे हैं एवं ग्रामीण भी आश्चर्यजनक हो जा रहे हैं क्योंकि कुछ ऐसे निर्माण कार्य है जो जमीनी स्तर पर निर्माण ही नहीं हुई है एवं निर्माण के नाम पर ग्राम पंचायत लाखों रुपए आहरण कर लिया है,आदर्श आचार संहिता के दौरान देवभोग ब्लॉक के 16 ग्राम पंचायतों के सरपंच और सचिवों ने नियमों को दरकिनार करते हुए जिस तरीके से राशि का आहरण कर भ्रष्टाचार का खेल खेला है इससे तस्वीर साफ़ हो रही है कि तत्कालीन सरपंच एवं ग्राम पंचायत के सदस्य,सचिव के द्वारा मनमानी की गई एवं शासन के पैसे का दुरुपयोग किया गया अब देखना होगा की जांच की आंच कहाँ तक पहुंचती है एवं जिम्मेदारों पर किस तरीके से कार्यवाही होगी l