? जिला रिपोर्टर कृष्ण कांत त्रिपाठी गरियाबंद
गरियाबंद।छत्तीसगढ़ पर्यटन स्थल घटारानी में प्रेमी जोड़े से पैसा वसुली करने वाले बड़ी संख्या में तैनात हैं।
प्रेमी जोड़े घटारानी पहाड़ी से हूऐ पार्किंग के पास दुकानों के बीच आए उन्होंने news24carate रिपोर्टर को बताया घटारानी के पहाड़ी पर हम दोनों बैठे हुए थे अचानक पांच लडके कैमरा लेकर आये और हमारा फोटो लिया उसके बाद हमसे पैसे की मांग करने लगे।
हम उन लोगों की डर से भागते हुए निचे आए
प्रेमी जोड़े बहुत डरें हुए थे दुकान वालों उन दोनों को सिधे घर जाने की सलाह दी।
जंगलों में ना रूके उन्होंने अपना नाम सागर राजपूत बताया था उनके साथ एक लड़की थी वह अपना निवास रायपुर बताया वह उन पांच अवैध वसूली करने वाले लड़के से बहुत डरे हुए थे।
अवैध वसूली करने वाले जमाही छुईहा चरौदा कुणडेल जोगीडीपा फिगेशवर नयापारा राजिम आदि जगहों से आते हैं।
घटारानी के जंगलों में छिपे रहते हैं जहां कहीं घटारानी में प्रेमी जोड़े दिखाई देती है उनका फोटो खिचकर मोबाइल जेब में रखे रहते हैं पैसा छिन लेते हैं। इंसान
शर्म के मारे प्रेमी जोड़े शिकायत नहीं कर पाते है युवा लड़के महिला परसधन के सामने छुपकर बैठे होते हैं ।
अवैध वसूली करने वाले के ऊपर उचित कार्रवाई होना चाहिए ग्रामीणों का कहना है किसी भी प्रेमी जोड़े को ब्लैक मेलिंग करना परेशान करना यह कहां का रूल्स है छत्तीसगढ़ प्रशासन जिला प्रशासन ब्लॉक के आला अधिकारी गण समस्या का समाधान करें एवं संज्ञान में लेवे।