गरियाबंद जिले के किसानों से रिकॉर्ड तोड़ धान बिक्रि अब तक 31157 किसानों से 1128000 कुंटल धान की खरीदी

? जिला रिपोर्टर तेनसिंह मरकाम गरियाबंद

छत्तीसगढ़ सरकार की समर्थन मूल्य पर हो रही धान की खरीदी जो कि 1 दिसंबर से 31 जनवरी 2021 तक चलेगी इस बीच छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले की किसानों ने भी अच्छी खासी रुचि छत्तीसगढ़ के धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर बेची जा रही है अब तक प्राप्त आंकड़ो के अनुसार जिले के 31157 किसानों से धान की खरीदी हो चुकी है
पूरे देश मे केंद्र के कृषि कानून के विरोध भी किसानों द्वारा विरोध जारी है पर छत्तीसगढ़ में इसका असर कम है समर्थनमूल्य में धान खरीदी जारी है
गरियाबंद जिले की धान खरीदी आंकड़े
जिले के 76 धान खरीदी केन्द्रो में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी सुचारू रूप से जारी है । जिले में धान खरीदी के दुसरे सप्ताह 21 दिसम्बर तक कुल 31 हजार 157 किसानों से 211 करोड़ 55 लाख 54 हजार 521 रूपये के 11 लाख 28 हजार 633 क्विंटल धान की खरीदी की गई है । इसमें से किसानों को समर्थन मूल्य पर 159 करोड़ 5 लाख 10 हजार 414 रूपये का शुद्ध भुगतान किया गया है । खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार खरीदे गये धान में 4 लाख 10 हजार 273 क्विंटल मोटा धान , 3 लाख 63 हजार 385 क्विंटल पतला धान तथा 3 लाख 54 हजार 974 क्विंटल सरना धान शामिल है । सभी उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी सुचारू रूप से जारी है । कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सहित सभी नोडल अधिकारी उपार्जन केन्द्रों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं । अवैध धान खरीदी और परिवहन पर लागाम कसने 23 चेकपोस्ट और 16 उड़नदस्ता दल गठित किया गया हैं । जिसमें खाद्य , राजस्व , मंडी , सहकारिता एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई हैं । राज्य शासन द्वारा किसानों की सुविधा और उपार्जन केन्द्रों की दूरी को कम करने के उद्देश्य से 14 नए धान उपार्जन केंद्र बनाए गए है । जहां पहली बार खरीदी हो रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *