पाटन.त्रिस्तरीय पंचायत राज के लिये मतदान दलों को सामग्री वितरण का कार्य जनपद पंचायत के प्रांगण में सुबह से जारी रहा मतदान कर्मचारी अपना सामग्री लेने अपने पुकार का इंतजार करते दिखे तो बहुत से ऐसे कर्मचारी थे जो अपनी मतदान कार्य से मुक्त होने के लिये अधिकारियों के चक्कर लगा रहे थे तो कोई पहचान वाले लोग से एप्रोच लगा रहे थे बहुत से महिला कर्मचारी अपने नन्हे बच्चो के साथ भी पहुंचे थे जो मतदान कार्य से मुक्त होना चाहते थे
जगह का अभाव–मतदान कराने के लिये लगभग 1700 आदमी जनपद प्रागण में उपस्थित थे इसके अलावा उनके साथ भी कुछ लोग आए थे साथ ही पुलिश फोर्स लगी थी जिससे प्रांगण छोटा पड़ रहा था सभी मतदान दल किसी तरह स्थान बनाकर अपने सामग्री का गिनती कर व्यवस्थित कर रहे थे ऐसे में एक गाय भी घुस गई थी लोग इससे भी परेशान थे समुचित शैचालय नही होने से महिला कर्मचारी परेशान होते रहे तो एक दो बूथ के लिये बैलेट पेपर भी कम प्राप्त होने की खबर मिलने पर जनपद के सीईओ श्री साहू ने तत्काल व्यवस्था करवाया।
मतदान दल/ जनपद पंचायत के सी ई ओ मनीष साहू ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के लिये 306 बूथ के लिये 306 मतदान दल बनाये गया है जिसमें से एक मतदान दल में 5 सदस्य शामिल है इसके अलावा आपातकाल के लिये 150 कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया है सेक्टर अधिकारी के पास भी रिजर्व में मतदान दल रखा गया है जो किसी भी आपात स्थिति में प्रयोग किया जावेगा श्री साहू ने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे से प्रारम्भ होकर 3 बजे तक ही चलेगा उसके बाद मतदान करने पुहचने वाले मतदान नही कर पाएंगे जो परिसर में प्रवेश कर लिये उनके लिये पीठासीन अधिकारी दवरा पर्ची दी जावेगा तभी मतदान कर पाएंगे
सुरक्षा की व्यवस्था–अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आकाश राव गिरपुंजे ने बताया कि पंचायत चुनाव कराने पर्याप्त पुलिस उपलब्ध है लगभग 1000 पुलिस बल के अलावा गांव के कोटवार भी इस कार्य मे लागये गए है इसके अलावा रिजर्व में भी पुलिस बल रखा गया है