कांकेर.थाना नरहरपुर के अपराध क्र.13/20 धारा-147,148,149,186,353,294,506,323,333,307 भादवि के आरोपी तुशल ठाकुर,राजीवन,चमरसिंह, मुकेश नरेटी,वीरेंद्र पटेल,भोलादास मानिकपुरी, प्रह्लाद कोमरा, दिनुत राम नरेटी,महेश राम उसेंडी कूल 09 नफ़र को दिनांक 29.01.2020 को घटना के 24 घण्टा के अंदर थाना नरहरपुर स्टॉप द्वारा गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया।