पाटन. जिला पंचायत सदस्य पद के लिये क्षेत्र क्रमांक 09 के कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती जयश्री जवाहर वर्मा रविवार को ग्राम लोहरसी, मुड़पार, महकाकला, में जनसंपर्क के दौरान घर-घर जाकर मतदाताओं से अपनी जीत का आशीर्वाद मांगी। ग्राम मुड़पार में जनसम्पर्क के दौरान मतदाओं ने उन्हें जीत की आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके साथ घर घर जाकर मतदाताओ से उगता सूरज में मुहर लगाकर विजयी बनाने की अपील किया।