सुख में जो प्रभु की सुमिरन करता है उसे दुख नही होता

  1. पाटन.नगर के महामाया मोहल्ला में 25 जनवरी से 1 फरवरी तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन मोहल्ले वासियो के सहयोग से किया जा रहा भगवत कथा के तीसरे दिन दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल कथा स्थल पर पहुंचकर कथा श्रवण किया प्रवचनकर्ता बाल विदुषी क्षमा निधि ने भगवत कथा में शांख्या शास्त्र पर व्यख्यान दिया एव पृथ्वी में कलयुग के प्रवेश की कथा सुनाई बिदुषि क्षमा निधि ने कहा कि सुख में जो प्रभु की सुमिरन करता है उसे दुख नही होता द्वापर में कुंती ने भगवान से अपने लिये दुख ही मंगा था माता कुंती ने भगवान से कहा था कि सुख में आपका सुमिरन नही होता इसलिये मुझे दुख ही मिले तो मैं आपका सुमिरन मुझे होता रहे प्रवचनकर्ता विदुषी ने कहा कि राजा परीक्षित ने अपने शरण मे आये कलयुग को चार स्थान दिया था तभी से पृथ्वी पर सोना के अलावा बुरे स्थानों में कलयुग का वास है प्रवचन कर्ता ने कहा कि भगवान के दर्शन हो सकते है उसके लिये प्रेम एव भक्ति की जरूरत है उन्होंने कहा कि भगवान भी हम जैसे ही है वे दिन दुखी लाचार लोगो मे बसते है उन्होंने कहा कि भागवत ही भगवान का निवास है भगवान के प्रिय जनों का नाम है भागवत है ,,कलयुग में भक्ति कम हो रही है चारो तरफ दुराचार्य बढ़ रहा है गलत खान पान एव प्लास्टिक के ज्यादा प्रयोग से मनुष्य की उम्र घटती जा रहा है आज के कथा में पूर्व पार्षद कीर्तन देवांगन,सोहन पटेल, लिलेंद्र ठाकुर,अशोक पटेल,सालिक पेन्ड्रिया एव समस्त वार्ड वासी उपस्थित थे कल 28 जनवरी को ध्रव वंस की कथ सुनाई जावेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *