पाटन.त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव क्षेत्र क्रमांक – 09 में कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती जयश्री जवाहर वर्मा के पक्ष में कला जत्था के माध्यम से प्रचार चल रहा है । जिसमें मेहत्तर वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी पाटन, राजेन्द्र साहू विधान प्रभारी पाटन, जोन प्रभारी अश्वनी साहू राकेश ठाकुर के साथ श्रीमतीं वर्मा शामिल हुई । जनसम्पर्क कार्यक्रम में श्रीमतीं वर्मा ने ग्राम चीचा,राखी, परेवाडीह, देउरझाल,सेलूद, बेन्द्री व लोहरसी का सघन जनसपंर्क की। इस अवसर पर श्रीमतीं जयश्री जवाहर वर्मा ने कहा कि छग में कांग्रेस की सरकार है । जिसके द्वारा हर वर्ग के लोगो के हित की योजना बनाकर उनको लाभ देने का प्रयास कर रही है।जिला पंचायत का चुनाव 31 जनवरी की सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान है।जिसमें आप सभी सम्मानित मतदातागण गुलाबी मतपत्र में उगता सूरज छाप पर वोट देकर प्रचंड मतों से विजयी बनाये। क्योकि विकास सतत चलने वाली प्रक्रिया है।जिसको हम सब मिलकर आगे बढ़ाएंगे।